चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
एक बंदर की विदाई ने छू लिया दिल बुढ़ियापाली में श्रद्धा से स्थापित हुई हनुमान जी की मूर्ति
बुढ़ियापाली//कोरबा जिले के विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत बुढ़ियापाली में नाग पंचमी के पावन अवसर पर हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस आयोजन के पीछे एक विशेष और संवेदनशील घटना जुड़ी हुई है, जिसने ग्रामीणों को भावुक कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, विगत माह एक बंदर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जब इस घटना की जानकारी अन्य बंदरों को मिली, तो भारी संख्या में वानर उसी स्थान पर एकत्र हो गए। स्थिति ऐसी बन गई जैसे चक्का जाम हो गया हो।
ग्रामीणों ने बताया कि जब तक मृत बंदर का अंतिम संस्कार नहीं किया गया, तब तक वहां मौजूद बंदरों का समूह टस से मस नहीं हुआ। जैसे ही अंतिम संस्कार पूरा हुआ, सभी बंदर धीरे-धीरे वहां से चले गए।
इस घटना से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत बुढ़ियापाली के प्रतिनिधियों ने उस स्थान पर श्रद्धा स्वरूप भगवान हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया और नाग पंचमी के अवसर पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित किया गया।