बालूमाथ से प्रफुल्ल पांडेय की रिपोर्ट
झारखंड आन्दोलन के महानायक, आदिवासी समाज के महान नेता, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री युगपुरुष दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर आज प्रखंड कार्यालय बालूमाथ में शोक सभा का आयोजन किया गया।
बालूमाथ। शोकसभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने शोक संदेश में कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का जीवन संघर्ष, आदिवासी समाज के अधिकारों एवं सम्मान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने झारखंड राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका निधन संपूर्ण राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।
इस अवसर पर बीडीओ बालूमाथ, जेईई बाबुलाल उरांव, बीपीओ, एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।