पंकज राठौर
बारां न्यूज़
जिम्मेदारों की लापरवाही से व्यर्थ बहराहा हजारों लीटर पानी
अंता विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली में किस तरह से पीने के पानी की बरबादी हो रही हे इसका अंदाजा हजारों लीटर व्यर्थ बह रहे पानी से लगाया जा सकता हे जहां गत 3 दिनों से पीने के पानी की बरबादी हो रही हे परन्तु अफसोस अधिकारी बेखबर बने हुए हे बता दे कि सीसवाली में एक बस्ती में भरे पानी की निकासी के लिय जेसीबी से पाइप डाले गए थे इस दौरान जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूट जाने से गत 3 दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा हे लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हे
विजुअल _ टूटी पाइप लाइन से व्यर्थ बहता पीने का पानी