सोटो राजस्थान द्वारा स्टेट लेवल अंगदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन
राज्य में केड़ेवरिक अंगदान व प्रत्यारोपण के लिए कार्यरत स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो), राजस्थान द्वारा दिनांक 4 अगस्त 2025 को सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर के न्यू एकेडमिक ब्लॉक के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में अंगदाता परिवारजन तथा अंगदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पताल, डॉक्टर्स, ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर , एनजीओ का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वे सभी अंग प्राप्तकर्ता जिन्होंने ट्रांसप्लांट खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन सभी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री गजेंद्र सिंह खीमसर, माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, राजस्थान सरकार शिरकत करेंगे।
दिनांक 02 अगस्त 2025 को राजस्थान राज्य को माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा राजस्थान राज्य को अंगदान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए मिले राष्ट्रीय स्तर के दो अवार्ड
1. Emerging State in Organ Donation & Transplantation”
2. Excellence in Promotion of Organ Donation
दिए गए।
इस कार्यक्रम मैं राजस्थान से सरकार के प्रतिनिधि के रूप में श्री अम्बरीश कुमार, चिकित्सा शिक्षा सचिव, श्री इकबाल खान, कमिश्नर, चिकित्सा शिक्षा, डॉ रश्मि गुप्ता, प्राधिकृत अधिकारी अंग प्रत्यारोपण, डॉ ममता, एडिशनल डायरेक्टर राजमेस, सोटो राजस्थान से डॉ गिरधर गोपाल गोयल, अतिरिक्त अधीक्षक, सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर, डॉ धर्मेश शर्मा, आईसी/मीडिया कंसलटेंट सोटो व रोशन बहादुर, प्रोग्राम असिस्टेंट सोटो मौजूद रहे।