विश्व आदिवासी दिवस पर करतला में भव्य रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम, विधायक फूलसिंह राठिया रहेंगे मुख्य अतिथि

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

विश्व आदिवासी दिवस पर करतला में भव्य रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम, विधायक फूलसिंह राठिया रहेंगे मुख्य अतिथि

 

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर करतला विकासखंड अंतर्गत सद्भावना भवन करतला में एक भव्य रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राठिया (कंवर) विकास समिति एवं सर्व आदिवासी समाज, जिला कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में होगा, जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन सहभागिता करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर विधायक श्री फूलसिंह राठिया शिरकत करेंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत करतला की सरपंच श्रीमती फूलबाई राठिया करेंगी।

कार्यक्रम का विस्तृत स्वरूप:
प्रातः 9.00 से 11.00 बजे तक: सद्भावना रैली का आयोजन, जो करतला से बड़मार, सुईआरा, पिड़िया, बांधापाली, घिनारा, नवापारा, चैनपुर, रामपुर, जोगीपाली, धसकामुड़ा, चारमार, मदवानी, चोरभट्ठी, चांपा होकर वापस करतला पहुंचेगी।

11.00 से 12.00 बजे तक: करमा नृत्य के माध्यम से रैली का स्वागत

12.00 से 12.30 बजे: मुख्य अतिथियों का स्वागत समारोह

12.30 से शाम 5.00 बजे तक: सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं अतिथियों का उद्बोधन

इस कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि रैली में भाग लेने वाली समस्त करमा नृत्य पार्टियों को विधायक श्री फूलसिंह राठिया द्वारा नगद सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आयोजन में पारंपरिक गीत-संगीत, नृत्य, और आदिवासी समाज की विरासत से जुड़े विविध रंग दिखाई देंगे।

कार्यक्रम में शामिल होंगे ये विशिष्ट अतिथि:
श्रीमती रेणुका राठिया (जिला पंचायत सदस्य, कोरबा क्र. 01)

श्रीमती सावित्री अजय कंवर (जिला पंचायत सदस्य, कोरबा क्र. 03)

श्रीमती अशोका कंवर (जनपद अध्यक्ष, करतला)

श्रीमती बीजमती राठिया (जनपद अध्यक्ष, कोरबा)

इसके अलावा कार्यक्रम में समस्त बी.डी.सी. सदस्य, सरपंचगण, एवं विभिन्न आदिवासी समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनमें राठिया, गोंड, उराँव, मंझवार, कोरवा, दूधकंवर, खैरवार, खड़िया, पैकरा, अगरिया समाज प्रमुख रूप से शामिल हैं।
समस्त सरपंच विकासखण्ड करतला/कोरबा – श्रीमती द्रौपती राठिया बेहरचुवां, श्री रामेश्वर राठिया खुंटाकुड़ा श्रीमती तेजेश्वरी राठिया सुवरलोट, श्रीमती सुलोचना राठिया रामपुर, श्रीमती कीर्तिलता राठिया बरकोन्हा, श्री दीनानाथ राठिया घिनारा, श्री छत्रपाल सिंह राठिया नवापारा, श्री हेमचंद जगत बोतली, श्री मुकेश राठिया कोटमेर, श्री नुकेश राठिया कल्गामार, श्री पुष्पेन्द्र राठिया चोरभट्ठी, श्री परमेश्वर राठिया केरवांद्वारी, श्री पुनीराम राठिया नोनदरहा, श्री कैलाशराम राठिया बांधापाली, श्री श्रवणसिंह राठिया पिड़िया, श्री रामसाय राठिया डोंगाआमा, श्री रतनसिंह राठिया नोनबिर्रा, श्री गुलाबसिंह राठिया सकदुकला, श्री विष्णु प्रसाद मंझवार अमलडीहा, श्रीमती रचना राठिया कुदमुरा, श्रीमती हरावती राठिया जिल्गा, श्री महेंद्र सिंह राठिया, कटकोना, श्री तेजराम राठिया कोरकोमा, श्रीमती कवित्री राठिया मदनपुर, श्री वासुदेव राठिया पसरखेत, श्रीमती भुनेश्वरी राठिया केराकछार, श्री श्यामबरन राठिया चचिया, श्रीमती तीजमती राठिया गेराँव, श्रीमती रमीला राठिया तौलीपाली, श्रीमती सोनकुंवर गजरूप राठिया श्यांग, श्रीमती सीताबाई प्रभुराम मंझवार गुरमा, श्री गौतम सिंह राठिया चिर्रा, श्री दीनाराम राठिया लबेद, श्री दर्शन सिंह राठिया गितकुंवारी, श्री मानसिंह राठिया पूर्व बी.डी.सी., समस्त आदिवासी समाज प्रमुख श्री दुर्गा प्रसाद राठिया, राठिया समाज, श्री सीताराम सिदार गोड़ समाज, उराँव, कोरवा, मंझवार, दूध कंवर, खैरवार, अगरिया, खड़िया, पैकरा समाज जिला कोरबा

आदिवासी अस्मिता का उत्सव
विश्व आदिवासी दिवस न केवल एक उत्सव है, बल्कि यह आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा, और अधिकारों की पुनःस्थापना का दिन भी है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर आदिवासी समाज की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना, उनकी भाषाओं और ज्ञान को सम्मान देना, और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

राठिया विकास समिति और सर्व आदिवासी समाज, जिला कोरबा द्वारा आयोजित यह आयोजन इस दिशा में एक सशक्त पहल है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सांस्कृतिक जागरूकता और सामाजिक एकता का संदेश देगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!