विद्युत विभाग की ताबड तोड़ कार्रवाई, विद्युत चोरों में मचा हड़कंप

विद्युत विभाग की ताबड तोड़ कार्रवाई, विद्युत चोरों में मचा हड़कंप

राजाखेड़ा,, राजाखेड़ा उपखंड में विद्युत विभाग के जोनल चीफ अभियंता उमेश गुप्ता के आदेशानुसार अधिक्षण अभियंता जेवीवीएनएल राजेश कुमार वर्मा और अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने टीम बना कर विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं और गैर उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की गई ।जिसमें कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा ने मरैना क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 7 मकानों में विद्युत चोरी पकड़ी, इसी तरह ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल ने भी 11 मकानों में विद्युत चोरी पकड़ी इसके साथ ही सहायक अभियंता तिवारी ने भी 2 मकानों में वी सी आर भर कर कठोर जुर्माना लगाया गया तिवारी ने बताया कि इस सप्ताह की कार्यवाही में 20 vcr पर करीब 9.67 लाख का जुर्माना लगाया गया,क्षेत्र में भारी चोरी को देखते हुए ततैया टीम का ऑपरेशन ऐसी चालू रहेगा और आगे भी कठोर कार्यवाही की जाएगी और टीम द्वारा अवैध जंफर काटे गए साथ ही विद्युत चोरी निरोधक पुलिस द्वारा कस्बा में जुर्माना राशि वसूली की कार्यवाही की गई। सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने बताया कि

 


,अगर टाइम से चोरों ने जुर्माना राशि नहीं जमा की तो पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करवा कर वसूली की जाएगी,तिवारी ने लोगों से अपील की कोई भी व्यक्ति विद्युत चोरी न करें ये कानूनी अपराध है,अगर किसी की विद्युत खपत ज्यादा है तो वो सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में अपना रेजिस्टेशन करा कर सोलर लगवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं ।उक्त योजना पर करीब 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है किस्तों पर भी सोलर लगवा सकते हैं।साथ ही बताया कि नए कनेक्शन के लिए किसी भी कार्यदिवश में लोग फाइल कार्यालय आ कर पत्रावली जमा कर हाथों ही हाथ कनेक्शन ले सकते हैं। गत चार दिनों में 48 कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं जो लोग बिना कनेक्शन के ही लाइट उपयोग कर रहे हैं ऐसे लोगों को टीम जल्द ही चिह्नित करेगी जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन कठोर कार्यवाही की जाएगी टीम द्वारा अवैद्य रूप से चलाए जा रहे हीटर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 37 हीटर नष्ट कराए गए साथ ही लोगों से अपील की वे विद्युत सुरक्षा नियमों का विशेष द्यान रखें अपने हाथों से कोई भी निगम के तंत्र को न छुए।अगर कोई सप्लाई संबंधी शिकायत हे तो लाइन मैन या कनिष्ठ अभियंता को तुरंत जानकारी देवे।संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!