बारां पंकज राठौर
भाजपा की “हर घर तिरंगा अभियान” को लेकर बैठक संपन्न
“हर हर तिरंगा “अभियान के निमित्त भाजपा बारां के विधानसभा संयोजको की बैठक कोटा रोड़ स्थित सांसद कार्यालय पर जिला संयोजक राकेश जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई इस दोरान जिला सह संयोजक मुकेश केरवालिया अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
अभियान के जिला संयोजक राकेश जैन ने चर्चा करते हुए बताया की 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व “स्वतंत्रता दिवस” देश भर मे हर्षोल्लास से मनाया जायेगा उससे पहले भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर “हर घर तिरंगा अभियान” चलाया जायेगा इसके निमित्त भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए तिरंगा वितरित का हर घर पर तिरंगा फहराया जायेगा वही रंगोलीयां व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरण करेंगे भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सह प्रवक्ता योगेश राजोरा ने बताया की बैठक मे अंता विधानसभा के संयोजक महावीर सिंह हाड़ा बारां विधानसभा के संयोजक देवेंद्र शर्मा, सह संयोजक मुकेश मिश्रा, देवेंद्र सिरोहिया, देवाशीष गौतम ,सोशल मीडिया से भानु प्रताप रहलाई ,दिनेश गौतम प्रकाश सुमन , जगदीश ओढ़ उपस्थित रहे।