सैंपऊ रजौरा खुर्द
कथा का पांचवा दिन श्रोताओं का कथा सुनने के लिए जन सैलाब चेपा परिवार द्वारा राजौरा खुर्द में चल रही भागवत कथा में राष्ट्रीय संत राजीव नयन जी महाराज के श्री मुख बिन्दु से श्रोता हुए भक्ति में मंत्र मुग्ध परीक्षित राकेश शर्मा वेद जी के द्वारा सेवा निवृत होने पर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा वाचक राष्ट्रीय संत राजीव नयन जी को सुनने के लिए रजोरा खुर्द के अलावा आसपास के कई गांव से लोग कथा सुनने के लिए भारी मात्रा में आ रहे है