चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
शराब के नशे में शिक्षक का वीडियो वायरल, ग्रामीणों और पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार
कोरबा/करतला। विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत जमनीपाली स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक रोहित बरेठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे शराब के नशे में स्कूल परिसर में दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे की हालत में शिक्षक ने ग्रामीणों और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। जब उनसे शराब सेवन के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया, जबकि उनकी हालत खुद इस बात की गवाही दे रही थी।
इस घटना के संबंध में जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए निलंबन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और शीघ्र ही प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।
ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि स्कूल का माहौल अनुशासित और बच्चों के अनुकूल बना रहे।