,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया ज्ञापन ,,
मरैना राजाखेड़ा छात्राओं ने राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए सड़क निर्माण हेतु पुनः नायब तहसीलदार को उपखंड अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन छात्राओं ने बताया कि बारिश के मौसम में कीचड़ व जलभराव के कारण महाविद्यालय आना-जाना बेहद कठिन हो गया है।
नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया तथा उपखण्ड अधिकारी को को बीमार अवस्था में बताया है।
छात्राओं ने मांग की कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए ताकि शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगी।
महाविद्यालय की छात्राएं ने कहा कि सड़क निर्माण नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन: छात्राओं की चेतावनी
छात्राओं ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे सभी मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगी और प्रशासन के सारे काम ठप कर देंगी। तथा धौलपुर राजाखेड़ा रोड को जाम कर देंगे
उन्होंने कहा कि यह केवल सड़क की बात नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा, समय और शिक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। छात्राओं का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, इसलिए अब वे आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।
ज्ञापन देने वालों में राजाखेड़ा नगर मंत्री पतंजलि
सीता शर्मा, मोनिका मौर्य, निशा साधना कुमारी ज्योति। गुड्डीया राधिका संगीता आदि छात्राएं उपस्थित रहीं। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा