राजाखेड़ा पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार।

राजाखेड़ा पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार।

नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई हीरो पैशन प्रो,इंजन नंबर में टैम्परिंग का खुलासा।

राजाखेड़ा।थाना राजाखेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चोरी की बाइक चला रहे एक शातिर युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मौके पर ही बाइक को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सीओ मनिया राजेश शर्मा के निर्देशन और थानाधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में की गई।मंगलवार को हेड कांस्टेबल सुरेशचंद अपनी टीम के साथ राजाखेड़ा क्षेत्र में नाकाबंदी कर रहे थे।इसी दौरान एक संदिग्ध हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल को रोककर पूछताछ की गई।मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम नाहर सिंह पुत्र माता प्रसाद, उम्र 40 वर्ष, निवासी महदवार मोहल्ला, कस्बा राजाखेड़ा बताया।पुलिस द्वारा जब वाहन के कागजात मांगे गए, तो चालक ने मोटरसाइकिल की आरसी की छायाप्रति प्रस्तुत की। जांच के दौरान चेसिस नंबर तो सही मिला,लेकिन इंजन नंबर किसी अन्य वाहन का निकला,जिस पर अलग से उकेरा गया और टैम्परिंग के स्पष्ट प्रमाण मिले।
पुलिस ने तत्काल आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया।थाना राजाखेड़ा में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस चोरी के पीछे कोई संगठित नेटवर्क तो नहीं है।
थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि क्षेत्र में चोरी के वाहनों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है और आगे भी इस तरह की सतर्कता जारी रहेगी।पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुरेशचंद, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, नटवर सिंह आदि शामिल रहे, जिनके सतर्क प्रयासों से आरोपी को पकड़ा जा सका।पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य चोरी की वारदातों से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!