फर्जी वसीयतनामा से भूमि हड़पने की साजिश का पर्दाफाश।
राजाखेड़ा और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 10 हजार का इनामी लाखन सिंह गिरफ्तार।
राजाखेड़ा।धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना और डीएसटी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने फर्जी वसीयतनामा के माध्यम से मृत व्यक्ति की ज़मीन हड़पने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए आरोपी लाखन सिंह को गिरफ्तार किया है। लाखन सिंह पर धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान द्वारा 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।यह गिरफ्तारी थानाधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में डीएसटी टीम के सहयोग से की गई। सूचना मिलने के बाद कांस्टेबल भागीरथ और एएसआई प्रेम सिंह ने संयुक्त टीम के साथ आरोपी पर दबिश दी और उसे पकड़ लियापुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला 33 वर्ष पहले मर चुके व्यक्ति की ज़मीन पर आधारित था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके चाचा बहादुर सिंह का निधन 15 जुलाई 1992 को हो चुका था, लेकिन आरोपी नाहर सिंह और वेताल सिंह ने बहादुर सिंह के स्थान पर बैजनाथ सिंह नामक व्यक्ति को पेश करते हुए एक फर्जी विक्रय पत्र तैयार किया। यह विक्रय पत्र 24 जुलाई 2020 को तैयार किया गया और 27 जुलाई 2020 को उप पंजीयक राजाखेड़ा कार्यालय में पंजीबद्ध किया गया।फ़र्जी विक्रय पत्र में रामप्रकाश और मुकेश उर्फ मुखिया नामक व्यक्ति पहचानकर्ता के रूप में सामने आए थे, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में बैजनाथ सिंह की तलाश तेज कर दी है, जो अभी भी फरार है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में राजाखेड़ा थाना और डीएसटी टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी थानाधिकारी रामकिशन यादव,एएसआई प्रेम सिंह,हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार,लोकेश कुमार,कांस्टेबल भागीरथ,सुनील कुमार,हरेन्द्र सिंह,विनोद कुमार,ओमप्रकाश, गौतम,गजेन्द्र सिंह, ईशु जैन, चरन सिंह,कांस्टेबल चालक ललित कुमार, देवेंद्र सिंह, एएसआई वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा