जन्माष्टमी मेला की तैयारी को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष में बैठक, सुरक्षा और यातायात पर विशेष जोर

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

 

जन्माष्टमी मेला की तैयारी को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष में बैठक, सुरक्षा और यातायात पर विशेष जोर

 

 

रायगढ़, 8 अगस्त 2025 – पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम की अध्यक्षता में जन्माष्टमी पर्व और मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर मेला संचालकों, स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें आयोजन समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत किए।

अधिकारियों ने बताया कि जन्माष्टमी और मेला अवधि में भीड़ को देखते हुए वाहनों के डायवर्ट, पार्किंग व्यवस्था और अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यातायात को सुचारू रखने के लिए पार्किंग प्लान और मार्ग व्यवस्था को पहले से तय किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों और मेला आयोजकों ने 15 अगस्त और जन्माष्टमी के दौरान मेले का समय बढ़ाने और मार्ग पर अतिरिक्त रोशनी लगाने का आग्रह किया, जिस पर अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे और पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा, एसडीएम रायगढ़ श्री महेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा, उपायुक्त नगर निगम श्री सुतीक्षण यादव, तहसीलदार श्री शिव डनसेना, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रशांत राव, मोहन भारद्वाज, अमित शुक्ला, नायब तहसीलदार रायगढ़, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम श्री शिवकुमार यादव, विद्युत विभाग के सहायक यांत्रिक योगेश मेहर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों और मेला संचालकों में श्री सुरेश गोयल, श्री शेख सलीम नियारिया, श्री दीपक पांडे, श्री शेख तमन्ना (संचालक फन वर्ल्ड), श्री मुकेश मेहता (संचालक सावित्री नगर मेला), श्री कमाल आलम, श्री सुजीत लहरे, श्री आशीष यादव, श्री जिमी अग्रवाल, श्री निकुंज, श्री विकास शर्मा, श्री आनंद गर्ग, श्री सुरेंद्र पाल, श्री संजय जगवानी, श्री चक्रधर पटेल, श्री सुनील कुमार, श्री सचिन अग्रवाल, श्री मोहम्मद फिरोज, श्री दीपक मित्तल और श्री सौरभ अग्रवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!