तिरंगा मेला और कॉन्सर्ट के साथ

पंकज राठौर बारां

तिरंगा मेला और कॉन्सर्ट के साथ
आकांक्षा हाट का समापन
हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

बारां, 8 अगस्त। नीति आयोग की वोकल फॉर लोकल पहल के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर आयोजित आकांक्षा हाट का समापन समारोह शुक्रवार को भव्य रूप से आयोजित हुआ। समारोह में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई, जिसमें स्थानीय कलाकारों और समूहों की सहभागिता रही।
कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिशासी अभियंता भुवनेश मीणा, रसद अधिकारी अनिल चौधरी, एडीईओ हरिमोहन गालव के अतिथि रहे। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड व राबाउमावि पुराना थाना की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति गीतों पर सामुहिक नृत्य की पेशकश दी। वहीं एकलव्य मॉडल स्कूल हनोतिया के छात्रों ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी। महात्मा गांधी स्कूल स्टेशन रोड के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। एनआईसी के उपनिदेशक मनीष शर्मा ने आकांक्षा हाट का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन सुनील शर्मा ने किया।
आकांक्षा हाट में कुल 22 स्टॉल्स के माध्यम से स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया गया। समारोह में सर्वाधिक बिक्री करने वाले समूहों को सम्मनित किया गया। हाट में प्रदर्शित उत्पादों में मसाले, हर्बल साबुन, आंवला से बनी सामग्रियां, जैविक उत्पाद, पारंपरिक परिधान, हस्तनिर्मित राखियां, पापड़, अचार, सजावटी सामान, मिट्टी से बनी कलात्मक वस्तुएं, खिलौने, चूड़ियाँ आदि प्रमुख रहे। इन उत्पादों को पूरी तरह स्थानीय संसाधनों से महिलाओं ने स्वयं तैयार किया गया। राजीविका समूह की महिलाओं ने साझा किया कि कैसे समूह से जुड़ने के बाद उन्हें उत्पाद निर्माण एवं विपणन का प्रशिक्षण मिला और अब वे आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर हैं। ऐसे आयोजनों से उन्हें सशक्त मंच, ग्राहक से सीधा संवाद और बिक्री की नई संभावनाएं प्राप्त हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!