चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
शिक्षा के साथ खेल जरूरी, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया

कोरबा//ग्राम पंचायत गोड़ी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज विकासखंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर विधायक श्री फूलसिंह राठिया शामिल हुए।
अपने उद्बोधन में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि “बच्चों के खेल के प्रति ईमानदारी और जुझारूप देख कर मुझे बहुत खुशी हुई। अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के लिए भी प्रेरित करें, ताकि वे मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत होकर भविष्य की कठिनाइयों का डटकर सामना कर सकें।”
उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुष्मिता कमलेश अनंत, विधायक प्रतिनिधि श्री आशीष गांगुली, बेन्दरकोना सरपंच श्री जयवीर तंवर, NMDC अध्यक्ष श्री मनोज कर्ष और श्री विनोद महिलांगे सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।