चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
के.पी. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

तुमान// सोमवार को के.पी. पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरिशंकर श्रीवास ‘तिलकेजा’ (अधिवक्ता) एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत तुमान की सरपंच श्रीमती सुषमा कंवर, श्रीमती दीप श्रीवास, श्री बलरामदास वैष्णव (संस्था सदस्य एवं हायर सेकेंडरी स्कूल तुमान के एसीएमडीसी अध्यक्ष) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त के.पी. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री कीर्ति प्रकाश जायसवाल, सचिव श्री किशन साव, एवं प्राचार्य श्री तोमर सहित समस्त विद्यालय परिवार कार्यक्रम में मौजूद रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की आरती एवं भजन से हुई। इसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा के रूप धारण कर मनमोहक नृत्य और झांकियाँ प्रस्तुत कीं। मटकी फोड़ और दहीहंडी का आयोजन इस अवसर पर आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री तोमर जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी शिक्षाओं के बारे में बताया और सत्य, धर्म एवं प्रेम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि श्री हरिशंकर श्रीवास (अधिवक्ता) ने भी भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र का विस्तृत वर्णन कर बच्चों को जीवन में सद्गुण अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन संस्था के सचिव श्री किशन साव द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। पूरा आयोजन भक्ति और आनंदमय वातावरण में संपन्न हुआ।