सचिव रेखा यादव ने किया बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह धौलपुर का औचक निरीक्षण
, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर अरुण कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में दिनांक 18.08.2025 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ) धौलपुर रेखा यादव द्वारा राजकीय बाल संप्रेषण एवं शिशु गृह धौलपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुल 13 विधि से संघर्षरत 1 देखरेख एवं संरक्षण, 1 शिशु उपस्थित मिले। सचिव रेखा यादव ने बाल अपचारियों के अध्ययन, उनको मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं, शौचालय एवं स्नानघर की साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण दौरान एक शिशु उपस्थित मिला उसकी दवाइयां, बीमारी एवं मेडिकल पर्चे के बारे में जानकारी ली, निरीक्षण दौरान स्टाफ को निर्देशित किया कि वह उसके स्वास्थ्य की उचित देखभाल करे। उसके बाद एक बालक देखरेख एवं संरक्षण का मिला उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की तो उस बालक ने विद्यालय एवं अपनी परीक्षाओं के बारे में बताया उसके बाद सचिव रेखा यादव ने विधि से संघर्षरत बालकों से उनके प्रकरणों के बारे में जानकारी ली एवं एक-एक कर उनके प्रकरणों के बारे में पूछा ज्यादातर बालकों ने पॉक्सों के बारे में बताया। उसके बाद सचिव ने बाल अपचारियों को अपराधों से दूर रहकर अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया साथ ही सचिव रेखा यादव ने विधि से संघर्षरत बालकों को नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) स्कीम 2024, नालसा (स्कूल छोड़ने वाले एवं वंचित बच्चों के लिए विधिक सहायता) योजना 2025, के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) परिसर में उचित साफ-सफाई पायी गयी। निरीक्षण के दौरान किशोरों से उनके केस की पैरवी के सम्बंध में पूछताछ की गई एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी एवं निरीक्षण दौरान चिकित्सीय देख-रेख के सम्बन्ध में पुछताछ के दौरान बताया गया कि हर महिने में एक बार किशोरों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। समस्त कक्षों के निरीक्षण के दौरान किशोरों को पाकशाला एवं शौचालय के उचित एवं नियमित सफाई एवं बच्चों हेतु मच्छरदानी एवं स्वच्छ विस्तार एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में सी0सी0टी0वी0 कैमरे संचालित पाये गये। बच्चों को दिये जा रहे भोजन के सम्बन्ध में पूछताछ के दौरान बताया गया कि आज प्रातः नाश्ते में किशारो को पोए एवं चाय दिये गये हैं। साप्ताहिक मीनू सारणी के अनुसार दोपहर भोजन में-चावल, दाल, रोटी, दिया गया है।
इस अवसर पर प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट नीत, कनिष्ठ सहायक संजय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टेनों आदि उपस्थित रहे। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर