पांकी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन से लाखों की नकदी 46 लाख 19 हजार ₹900 बरामद

पांकी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन से लाखों की नकदी 46 लाख 19 हजार ₹900 बरामद

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

 

 

पलामू जिले के पांकी थाना पुलिस ने डाल्टनगंज मुख्य सड़क मार्ग स्थित तेतराई बलियारी मोड़ से लाल रंग की जाइलो कार(रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 14बी5999) से 46 लाख 19 हजार 900 रुपए नगदी बरामद किया है.इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पलामू एसपी रीष्मा रमेशन गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदेश लाल रंग के जाइलो कर डाल्टनगंज से पांकी की तरफ जा रही है। इसके बाद पांकी थाना प्रभारी ने टीम गठित कर वाहन की धर पकड़ के लिए गश्ती शुरू की। हालांकि जब पुलिस ने वाहन को बरामद किया तो गाड़ी में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था.आसपास के रहने वाले लोगों से जब इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह गाड़ी काफी देर से खड़ी थी.पुलिस गाड़ी को लॉक होने की वजह से दूसरे वाहन की मदद से थाना तक लेकर आई. सुबह जब गाड़ी का लॉक तोड़कर उसे खोला गया तो बीच की सीट से विभिन्न प्लास्टिक के अंदर नोटों के कई गड्डियां पाई गई.पांकी पुलिस निरीक्षक के समक्ष जब पुलिस द्वारा नोट गिनने मशीन से नोट की गिनती की गई.वाहन से इंश्योरेंस व आरसी कार्ड भी बरामद किया गया। बरामद नोटों में 500 के 8976 ,200 के 509 नोट व 100 के 301 नोट शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!