स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. डीपी शर्मा भरतपुर में भगतसिंह लोहागढ़ की सरदारी पगड़ी रस्म में पहुंचे।

स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. डीपी शर्मा भरतपुर में भगतसिंह लोहागढ़ की सरदारी पगड़ी रस्म में पहुंचे।

राजाखेड़ा।डॉ. डीपी शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि लगभग सौ वर्ष पूरे कर चुके स्वर्गीय सुजान सिंह का जीवन पुलिस सेवा से लेकर सामाजिक व मानव सेवा तक प्रेरणादायी और अनुकरणीय रहा।उनके निधन के उपरांत आयोजित सरदारी पगड़ी रस्म में सर्व समाज के लोग, प्रशासनिक अधिकारी तथा अनेक राजनीतिक हस्तियां बड़ी संख्या में उपस्थित हुईं और श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सुजान सिंह ने अपने परिवार को सेवा और संस्कार की जिस परंपरा से जोड़ा,वही उनके पुत्र डॉ. सत्येंद्र सिंह,कैप्टन सुभाष सिंह और भगत सिंह लोहागढ़ के व्यक्तित्व में झलकता है।सरदारी रस्म के बाद यह तीनों अपने पिता की शाही सामाजिक सेवा परंपरा को और सशक्त रूप से आगे बढ़ाएंगे।डॉ. शर्मा ने कहा कि यह परिवार न केवल शाही विरासत का ध्वजवाहक है,बल्कि सच्चे भारतीय संस्कारों, सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना का जीवंत प्रतीक भी है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!