बसेड़ी।
बकायादारों व विद्युत चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई
साढ़े 8 लाख की बकाया राशि होने पर उतारे 4 ट्रांसफार्मर
अधिशासी अभियंता बाड़ी गोविंद सिंह के निर्देशन में 21 अगस्त गुरूवार को बसेड़ी उपखंड के सहायक अभियंता भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता राहुल उपाध्याय एवं टीम द्वारा विद्युत बिल बकायादारो के खिलाफ बसेड़ी उपखंड के अंतर्गत आने वाले गांव करीलपुरा,सांगोरी एवं गढ़ी तिमासिया में विद्युत विभाग की 8.5 लाख रूपये बकाया राशि होने पर कुल 4 विद्युत ट्रांसफार्मर डिस्मेंटल कर भंडार शाखा में जमा कराए गए तथा बसेड़ी शहरी क्षेत्र में 06 विद्युत चोरो के खिलाफ VCR भरकर 1.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। कार्यवाही के दौरान कनिष्ठ अभियंता राहुल उपाध्याय एवं विद्युत कार्मिक देवी सिंह, सोनू कुमार, पंकज कुमार, तारा सिंह, बंटी प्रसाद, पीतम कुमार, दिनेश मीणा, गजेंद्र कुमार, लोकेश मीणा, अर्जुन सिंह, उग्रसैन एवं कुलदीप सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही कार्यवाही के दौरान पुलिस विभाग से एएसआई राकेश कुमार मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार