चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला 7 कथित आरोपी गिरफ्तार
* 165 लीटर अवैध मादक द्रव्य पदार्थ और गांजा जब्त
कोरबा//कोरबा पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। दीपका पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले 7 कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ज्योति नगर दीपका बस्ती और आसपास के क्षेत्र से गिरफ्तार कथित आरोपियों के पास से पौवा देसी अवैध मादक द्रव्य पदार्थ, 9 लीटर कच्ची महुआ अवैध मादक द्रव्य पदार्थ और गांजा जब्त किया गया है।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के अनुसार, ज्योति नगर बस्ती के सामुदायिक भवन में नशेड़ियों द्वारा उत्पात मचाने की सूचना पर कार्यवाही की गई। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोरबा जिला पुलिस ने 24 घंटे में जिले के कटघोरा, उरगा और पाली क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कुल 165 लीटर कच्ची अवैध मादक द्रव्य पदार्थ जब्त की गई।
पुलिस अवैध मादक द्रव्य पदार्थ के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी निगरानी रख रही है। सभी कथित आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।