चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देने जनपद उपाध्यक्ष घर-घर जाकर कर रहे निरीक्षण
कोरबा//जनपद पंचायत करतला में प्रधानमंत्री आवास योजना को धरातल पर तेजी से उतारने के लिए जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने एक सराहनीय पहल की है। पहली बार किसी जनपद उपाध्यक्ष ने स्वयं घर-घर जाकर आवास स्वीकृति प्राप्त हितग्राहियों से मुलाकात कर उनका निरीक्षण शुरू किया है। इस दौरान वे ग्रामीणों को जल्द से जल्द अपने आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।
जनपद उपाध्यक्ष के साथ आवास शाखा से कुमारी गीतिका, रोजगार शाखा से पीओ राजेंद्र कंवर, हरीप्रकाश देवागन, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच, रोजगार सहायक, आवास मित्र, कोटवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी शामिल हो रहे हैं। संयुक्त टीम ग्राम-ग्राम पहुंचकर न केवल स्वीकृत आवासों का भौतिक सत्यापन कर रही है, बल्कि कार्य में तेजी लाने की अपील भी कर रही है।
ग्राम पंचायत बेहरचुवा और डोंगाआमा में हाल ही में किए गए सर्वे में मनोज झा स्वयं हितग्राहियों के घर पहुंचे और उनसे बातचीत कर निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पात्र परिवारों को शीघ्र आवास की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रहेंगे।
ग्रामीणों ने जनपद उपाध्यक्ष की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि उनके सीधे तौर पर निरीक्षण से व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। इस अभियान को क्षेत्र में एक अनोखा और प्रशंसनीय प्रयास माना जा रहा है, जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना को नई गति मिल रही है।