समाजसेवा का अर्थ है समाज के हित के लिए काम करना, लोगों की मदद करना-दिव्यांशु मौर्य

समाजसेवा का अर्थ है समाज के हित के लिए काम करना, लोगों की मदद करना-दिव्यांशु मौर्य

 

 

भाटपार रानी टीकमपार । यह एक व्यापक के अवधारणा है जिसमें विभिन्न प्रकार की न गतिविधियाँ शामिल हैं, जैसे गरीबों, बच्चों, व विकलांगों, और बुजुर्गों की मदद करना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना, पर्यावरण की रक्षा करना, और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना। गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना – भोजन, कपड़े, आश्रय, और चिकित्सा सहायता – प्रदान करना. बच्चों की शिक्षा में मदद करना स्कूल की फीस, किताबें, और स्टेशनरी प्रदान करना, या बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करना. विकलांगों और बुजुर्गों की मदद करना उक्त बातें एक मुलाकात के दौरान बीते दिन ग्राम सभा टीकमपार विकास खण्ड भाटपार रानी जनपद देवरिया निवासी दिव्यांशु मौर्य जो की आने वाली पंचायती चुनाव में प्रधान पद की दावेदारी पेश कर आगामी चुनाव में अपने ग्राम टीकमपार के सहयोग करने की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं की टीकमपार की जनता ने अगर नेतृत्व करने के लिए मेरा सहयोग किया तो उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य
करने का पुरा इमानदारी एवं निष्पक्ष निष्ठा से करूंगा। आगे दिव्यांशु मौर्य ने कहा कि जनता की सेवा करना उनकी देखभाल करना, उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना, और उन्हें समाज में शामिल होने में मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पर्यावरण की रक्षा करना, पेड़ लगाना, और जल संरक्षणी करना., सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना महिलाओं दलितों, और अन्य हाशिए पर रहने वाले समूहों के अधिकारों के लिए लड़‌ना भी मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। टीकमपार युवा राजेश कुशवाहा पंकज कुशवाहा सूरज कुशवाहा अनूप कुशवाहा सुमंत कुशवाहा बाबा कुशवाहा मुकेश कुशवाहा ललन जी कुशवाह सुरेश यादव राम यादव आकाश यादव रितेश यादव बृजेश तिवारी पवन तिवारी भूपेंद्र चौहान साथियों का कहना है कि पिछली बार जो गलती हम लोगों ने किया इस बारे में नहीं करेंगे इस बार हम लोग सम्मानित व्यक्ति को सपोर्ट करेंगे। और आने वाले चुनाव में युवा प्रधान दिव्यांशु मौर्य को विजय बनाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!