धौलपुर पुलिस एवं 6 वीं बटालियन आरएसी धौलपुर का संयुक्त रुप से “संडे ऑन साइकिल” अभियान।
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के अभियान से धौलपुर पुलिस देगी सेहत और सुरक्षा का संदेश
फिटनेस और जागरूकता को लेकर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय की पहल ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में धौलपुर पुलिस एवं 6 वीं बटालियन आरएसी धौलपुर भी अपनी भागीदारी निभायेगी। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि 24 अगस्त 2025 को धौलपुर में पुलिस एवं 6 वीं बटालियन आरएसी द्वारा संयुक्त रूप से अभियान का आयोजन रविवार 24 अगस्त 2025 को प्रातः 6:30 से आयोजित किया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने योग एवं व्यायाम को दैनिक जीवन का हिस्सा बनकर शारीरिक फिटनेस के माध्यम को समझाने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है, उन्होंने कहा है कि साइकलिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि प्रदूषण कम करने और यातायात दबाव घटाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय की निर्देशानुसार जिला पुलिस एवं छठवीं बटालियन आरएसी धौलपुर द्वारा “संडे ऑन साइकिल” अभियान आयोजित किया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस एवं 6 वीं बटालियन आरएसी द्वारा निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे:-
1. योग- प्रातः 6:30 बजे से 7:00 बजे तक पुलिस लाइन धौलपुर में
2. जुम्बा एवं रोप सि्कपिंग- प्रातः 7:15 बजे से 7:45 बजे तक पुलिस लाइन धौलपुर में
3. साइकिलिंग- प्रातः 8:00 बजे से 8:30 बजे तक पुलिस लाइन धौलपुर से जगदीश तिराहा, गुलाब बाग, कृषि उपज मंडी के आगे से होकर 6 वीं बटालियन आरएसी धौलपुर तक
जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि इस अभियान में जिला पुलिस एवं 6 वीं बटालियन आरएसी धौलपुर के अधिकारी, शहर के थाना अधिकारी, धौलपुर पुलिस व आर ए सी के जवानों के साथ-साथ सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, स्कूली छात्रा छात्राएं हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही जिले के समस्त जिला वासियों से अपील की है कि वे नियत समय रविवार 24 अगस्त 2025 को प्रातः 6:30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड धौलपुर (मय साईकिल) पहुंचकर संडे ऑन साइकलिंग अभियान का हिस्सा बने एवं जिला पुलिस की इस पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दें। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर