चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
विद्या भारती के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर के संकुल स्तरीय एवं सांस्कृतिक महोत्सव ग्राम तुमान में हुआ संपन्न
तुमान//सरस्वती शिशु मंदिर का सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न विद्या भारती के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर के संकुल स्तरीय एवं सांस्कृतिक महोत्सव ग्राम तुमन में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न सरस्वती शिशु मंदिर के भैया वहां सम्मिलित हुए जिसमें अधिकांश खेलकूद में सरस्वती शिशु मंदिर तिल के जा के प्रतिभागी प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें गिल्ली डंडा इशांतसाहू प्रथम आदित्य लंबी कूद प्रथम कुमारी शगुन चौहान 400 मी लंबी दौड़ प्रथम समीर बंजारे 400 मीटर लंबी कूद प्रथम गोला फेंक इन सभी में समीर बंजारे प्रथम आए किशन साहू रिले रेस में प्रथम अरुण बोरदा में प्रथम अमन कुर्सी दौड़ में तृतीय भूमि के बार शास्त्री नृत्य में प्रथम यमुना कथा कथन में प्रथम खेल प्रभारी श्रीमती सुनीता चंद्रा एवं श्रीमती रमा कौशिक के कुशल मार्गदर्शन रहा सभी विद्यार्थी सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यनरत है विद्यालय के संरक्षक श्री राम मनोहर सोनी अध्यक्ष श्री शोभा कश्यप सचिन श्री दुलीचंद धीवर के द्वारा भैया बहनों व आचार्य को उनके कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।