सेड़ी
विद्युत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 350 जम्पर काटकर किए जब्त
विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता बाड़ी गोविंद सिंह के निर्देशन में बसेड़ी में विद्युत विभाग द्वारा शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है।बसेड़ी विद्युत विभाग के सहायक अभियंता भगवान सहाय मीणा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता राहुल उपाध्याय व टीम द्वारा बसेड़ी कस्बे में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमे कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों से जम्पर डालकर की जा रही विद्युत चोरी को रोकने के लिए 350 जम्परो की केबिल को काटकर जब्त किया गया है। इसके अलावा आमजन से समझाइस की गई कि वह विद्युत चोरी ना करे और विद्युत कनेक्शन के लिए कार्यालय में आवेदन करें। विभाग द्वारा उन्हें शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान विद्युत विभाग की कार्रवाई से विद्युत चोरो में हड़कम्प मच गया।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार