धौलपुर,जलभराव ने लोगों का जीवन किया अस्तव्यस्त,
गन्दा पानी घुस रहा घरों में,
धौलपुर। शहर की शिवनगर कॉलोनी में जलभराव की समस्या ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। नर्सरी के गेट नम्बर एक के सामने वाली गली में पानी का भारी जमावड़ा होने से लोगों का घरों से निकला मुश्किल हो रहा है वहीं सीवर लाइन होने के बावजूद कुछ लोगों ने नाली निकालकर अपने मकानों के सामने जमा पानी की निकासी दूसरे मकानों की ओर कर दी जिससे सीवर और बारिश का गंदा पानी अन्य घरों में घुस रहा है और आवागमन ठप्प हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद की लापरवाही एवं सीवर जाम होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गन्दा पानी घरों में घुस रहा है। लंबे समय से पानी भरने के कारण मौसमी बीमारियां फैलने लगी है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही। नगर परिषद और जिला प्रशासन समस्या की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का जीवन नारकीय बन गया है। महिला, बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। कॉलोनी में निकलने के लिए रास्ता भी नहीं रहा। मजबूरी वश लोग गन्दे पानी में होकर निकल रहे हैं। पानी में सांप,बिच्छु और मछलियां आने लग गए हैं नगर परिषद और जिला प्रशासन के इंतजाम बौने साबित हो रहे हैं। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर