राजाखेड़ा पुलिस एवं डीएसटी टीम ने अवैध पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
राजाखेड़ा / पुलिस महानिरीक्षक कैलाशचंद बिश्नोई एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सागवान व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में तथा सी ओ वृत मनिया राजेश कुमार शर्मा के निकटतम सुपरविजन एवं थाना अधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में टीम एवं डीएसटी टीम धौलपुर ने एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि धौलपुर डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई से एक अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। योगेंद्र सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह जाति ठाकुर निवासी नायला को देसी पिस्टल 32 बोर के सहित गिरफ्तार किया गया है कार्रवाई करने वाली टीम में थाना अधिकारी रामकिशन यादव के साथ डी एस टी टीम धौलपुर, ए एस आई उमाशंकर, हेड कांस्टेबल कल्लू सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद, कांस्टेबल हेमराज, कांस्टेबल हरिमोहन, कांस्टेबल हरिओम सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा