राजाखेड़ा रानी लक्ष्मी बाई शिविर में शारीरिक कौशल एवं तकनीकी प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ।
राजाखेड़ा/राजकीय महाविद्यालय डोंगरपुर राजाखेड़ा में रानी लक्ष्मी बाई केंद्र के तत्वाधान में चल रहे शिविर के इस सप्ताह शारीरिक कौशल व बचाव की तकनीकों का प्रशिक्षण आरंभ हुआ। प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे इस क्रांतिकारी कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। साथ ही साथ प्राचार्य ने बालिकाओं को आत्मबल को सुदृढ़ करने के गुर बताए। केंद्र संयोजक सहायक आचार्य पियूष जांगिड ने बालिकाओं को आत्म रक्षा का प्रयोग किन स्थितियों में करना चाहिए, नियंत्रित शक्ति का प्रयोग एवं आत्मरक्षा के विभिन्न उपायों से अवगत कराया। विशेष अतिथि और मास्टर ट्रेनर के रूप में कस्बे की अंकिता सिंह अध्यापिका रा.उ.प्रा.वि. सौमली उपस्थित रही। अध्यापिका अंकिता सिंह ने प्रतिभागियों को आंतरिक और बाह्य बल का संतुलन व प्रयोग करने हेतु प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षिका अंकिता सिंह द्वारा आज बालिकाओं को पंच टेक्नीक, आपातकालीन स्थिति में स्वयं का बचाव व स्वस्थ जीवन जीने के उपायों से अवगत कराते हुए हमले से बचने की तकनीकों का अभ्यास कराया। प्रशिक्षिका ने सूचित किया कि इसी तरह की बचाव की तकनीक, उठा पटक के तरीके, पछाड़ना, स्वस्थ आहार का सेवन, बल का अभ्यास इत्यादि से शिविर के प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। केंद्र समिति ने अवगत कराया कि इस सप्ताह शारीरिक बल को बढ़ाने एवं विभिन्न खतरों से बचने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य अनुज कुमार, सोमली अध्यापिका अंकित सिंह, बादाम सिंह तोमर, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा