UDAY Greens हाउसिंग प्रोजेक्ट पर निवासियों की सामूहिक शिकायत – बिल्डर के खिलाफ RERA में मामला पहुँचा

UDAY Greens हाउसिंग प्रोजेक्ट पर निवासियों की सामूहिक शिकायत – बिल्डर के खिलाफ RERA में मामला पहुँचा

जयपुर, राजस्थान।
राजधानी जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र स्थित UDAY Greens हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर निवासियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दर्जनों परिवारों ने मिलकर रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (RERA) जयपुर को सामूहिक शिकायत भेजी है।

निवासियों का कहना है कि बिल्डर द्वारा भारी-भरकम दावे कर फ्लैट बेचे गए, लेकिन वास्तविकता में न तो निर्माण गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरी और न ही कोई वादा पूरा हुआ।

 

शिकायत में प्रमुख समस्याएँ:

भवन की ऊपरी मंज़िलों से लगातार पानी टपकने और सीलन

दीवारों में दरारें व क्षति, भवन की संरचना पर खतरा

अधूरा निर्माण कार्य, निवासियों को असुविधा

मेंटेनेंस का अभाव, बार-बार निवेदन के बावजूद कार्रवाई नहीं

सुरक्षा गार्ड और CCTV कैमरों की अनुपस्थिति

फायर सेफ्टी उपकरणों का न होना, जो राष्ट्रीय भवन संहिता (NBC) 2016 का उल्लंघन है

निवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर Uday Residency Pvt. Ltd. एवं Uday Raj Palace Pvt. Ltd. पूर्व में भी RERA द्वारा दंडित किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सुधार नहीं हुआ।

पहले भी विवादों में आए फ्लैट

इसी क्षेत्र में स्थित पत्रकार कॉलोनी, 100 फीट रोड, मानसरोवर में हाल ही में एक अन्य खरीदार पूजा कंवर ने अपने फ्लैट नंबर 1132 को लेकर कानूनी नोटिस भेजा था। शिकायत थी कि कॉलोनी में वादा की गई सुविधाएँ पूरी तरह अनुपस्थित हैं और नोटिस भेजने के बाद भी बिल्डर की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।

निवासियों की मांग

सभी निवासियों ने मांग की है कि RERA और राज्य सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे, निर्माण गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की तुरंत जाँच कराए तथा सभी कमियों को शीघ्र दूर कराया जाए।

यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यहाँ रहने वाले सैकड़ों परिवारों की जान और संपत्ति पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है। जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!