चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
बरपाली ग्रामसभा विवाद: FIR दबाव में दर्ज, अब हुआ राजीनामा
कोरबा//बरपाली गांव में 23 अगस्त 2025 को हुई ग्रामसभा के दौरान हुए विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस घटना में पूर्व जनपद सदस्य राजू खत्री एवं उनके परिवार के साथ मारपीट की गई थी। इसके बावजूद ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुरेंद्र यादव पर दबाव बनाकर उरगा थाना में FIR दर्ज कराई गई, जिसमें यह उल्लेख किया गया कि राजू खत्री ने ही मारपीट और गाली-गलौच किया था।
घटना के लगभग पाँच दिन बाद, 28 अगस्त 2025 को बरपाली गांव के वरिष्ठ नागरिकों की मध्यस्थता में राजू यादव, राजू खत्री व अन्य ग्रामीणों के बीच आपसी राजीनामा हो गया। इससे यह साफ होता है कि उपसरपंच पर राजनीतिक व बाहरी दबाव डालकर गलत FIR कराई गई थी।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए और किसी भी व्यक्ति को दबाव में झूठे मामले में न फंसाया जाए। अब जबकि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है, गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है।