चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत कोटमेऱ में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण
करतला//ग्राम पंचायत कोटमेऱ में घर-घर जाकर जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा एवं जनपद सीईओ वैभव कौशिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने लाभार्थियों से बातचीत कर आवास की प्रगति जानी और समय पर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि – “प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए आशियाना बनाने की सबसे बड़ी पहल है। सभी लाभार्थी समय से अपना घर पूरा करें, ताकि हर पात्र व्यक्ति को पक्का मकान मिल सके।”
उन्होंने आगे कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी परिवार बेघर न रहे, इसके लिए पंचायत स्तर पर नियमित रूप से निरीक्षण किए जा रहे हैं। वहीं जनपद सीईओ वैभव कौशिक ने संबंधित अधिकारियों और सचिव को निर्देशित किया कि जिन आवासों का कार्य अधूरा है उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराया जाए।
कोटमेऱ पंचायत में प्रधानमंत्री आवास निरीक्षण – अधूरे निर्माण और कमियाँ उजागर
ग्राम पंचायत कोटमेऱ में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे घरों का निरीक्षण जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा एवं जनपद सीईओ वैभव कौशिक ने किया। निरीक्षण के दौरान कई आवासों में निर्माण कार्य अधूरा पाया गया। कुछ घरों की छत और दीवारें पूरी तरह तैयार नहीं थीं।
अधिकारियों ने पाया कि कुछ लाभार्थियों ने नकदी किस्त प्राप्त करने के बाद भी काम में ढिलाई बरती है। कई मकानों में दरवाजे-खिड़कियों की फिटिंग नहीं हुई थी, फर्श कच्चा था और निर्माण भी अधूरा दिखा।
जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि – “प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को छत देने की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अधूरे मकानों को समय पर और बेहतर पूरा करना होगा।”
वहीं जनपद सीईओ वैभव कौशिक ने संबंधित सचिव एवं जिम्मेदार अधिकारियों को कहा कि जिन आवासों में कमियाँ हैं, उन्हें शीघ्र सुधारकर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास निरीक्षण को लेकर ग्रामीणों ने की जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा की सराहना
ग्राम पंचायत कोटमेऱ में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण करते हुए जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा एवं जनपद सीईओ वैभव कौशिक ने जब लाभार्थियों से सीधे संवाद किया और अधूरे आवासों की कमियों पर सख़्त निर्देश दिए, तो ग्रामीणों ने इस पहल की जमकर सराहना की।
ग्रामीणों का कहना है कि योजनाओं की निगरानी ज़मीनी स्तर पर होना बेहद ज़रूरी है, ताकि लाभार्थियों को समय पर मकान मिल सके। निरीक्षण के दौरान कई लोगों ने मनोज झा की सक्रियता और संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में योजना का लाभ सही मायने में पात्र लोगों तक पहुँच रहा है।
ग्रामीणो ने कहा – “आज तक हमने अधिकारियों को इस तरह घर-घर जाकर निरीक्षण करते नहीं देखा। मनोज झा जी ने हमारी समस्याएँ सुनीं और तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके लिए हम आभारी हैं।”
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि ऐसे ही सतत निरीक्षण और निगरानी से प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान समय पर पूरे होंगे और हर गरीब परिवार को पक्की छत मिलेगी।
आवास निरिक्षण के दौरान कमलेश राय संजु वैष्णव, तुलसी रात्रे, विमल जायसवाल, आकाश गुप्ता, आवास शाखा से दिन बंधु ग्राम के सचिव,रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं ग्राम के ग्रामीण जन भारी संख्या मे उपस्थित रहे।