चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत बरपाली में सीसी रोड व मुक्तिधाम निर्माण हेतु भूमि-पूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न
कोरबा//कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम पंचायत बरपाली के आश्रित ग्राम डोंगरीभाटा स्थित इंदिरा आवास परिसर में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए विधि-विधान से भूमि-पूजन किया गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती नीता राकेश यादव, ग्राम पंचायत बरपाली सरपंच भुवनेश्वर बिंझवार, उप सरपंच राजू यादव, समस्त पंचगण सहित ग्रामवासी शामिल हुए। ग्रामीणों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भूमि-पूजन में भाग लिया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत बरपाली के मुक्तिधाम में भी भूमि-पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे गांव की दीर्घकालिक आवश्यकता बताया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने कहा की “ग्राम विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। सीसी रोड और मुक्तिधाम जैसे कार्यों से ग्रामवासियों को स्थायी सुविधा मिलेगी। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुँचे। किसी भी ग्राम को विकास से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।” गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने इस पहल को सराहा और कहा कि सीसी रोड निर्माण से आवागमन सुगम होगा, वहीं मुक्तिधाम के निर्माण से ग्रामवासियों को एक महत्वपूर्ण सुविधा मिलेगी। महिलाओं और युवाओं ने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।