भाजपा शक्ति केंद्र संयोजकों की जिला बैठक संपन्न

बारां पंकज राठौर

भाजपा शक्ति केंद्र संयोजकों की जिला बैठक संपन्न

जिले के हर बूथ पर सुनी जाएगी “मन की बात”- मोतीलाल मीणा

 

भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यक्रम “मन की बात” को लेकर जिले के शक्ति केंद्र संयोजकों की बैठक कोटा रोड स्थित सांसद कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा के आतिथ्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में हुई कार्यक्रम की शुरुवात मंचासीन अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्याअर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की !
बैठक के दौरान मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की पीएम मोदी महीने के अंतिम रविवार को देश वासियों को आकाशवाणी के माध्यम से संबोधित करते है पीएम मोदी मन की बात मे अपने प्रेरणादायी विचारों से हमे मार्गदर्शन देते है वही सांस्कृतिक, धार्मिक, व खेल से जुड़े लोगों के अनुभव देश वासियों के साथ सांझा करते है वही कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा की “मन की बात”का सीधा प्रसारण जिले के शक्ति केंद्रो व हर बूथ पर कार्यकर्ताओं व आमजन को साथ लेकर सुनना चाइए। भाजपा जिलाध्यक्ष सिकरवार ने अपने अध्यक्षीय उद्भोधन मे कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ 31 जुलाई सुबह 11बजे पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 125वें एपिसोड को प्रत्येक बूथ पर सुनने का आवाहन किया बैठक मे विधायक राधेश्याम बैरवा ने भी अपने विचार व्यक्त किए वही पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा व नंदलाल सुमन भाजपा नेता मजिद मलिक कमांडो, राकेश जैन उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल , शहर अध्यक्ष ओ पी पारेता कार्यक्रम जिला संयोजक मुकेश केरवालिया आदि नेता मंचासीन रहे। भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सह प्रवक्ता योगेश राजोरा ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक का संचालन जिला महामंत्री ब्रह्मनंद शर्मा ने किया वही कार्यक्रम जिला संयोजक मुकेश केरवालिया ने आये हुए अतिथि व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।
वही बैठक मे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान, भाजपा नेता शिवराज सिंह नागदा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित नागर,जयेश गालव, अमित चोपड़ा,लोकेश शर्मा नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल देहात मंडल अध्यक्ष अमरदीप केदाहेड़ी,सोशल मीडिया जिला संयोजक भानु प्रताप रहलाई मुकेश नागर,भानु प्रताप हाड़ा,पवन गंदोंलिया , वीरेंद्र हाड़ाँ योगेश गौतम, जय प्रकाश सुमन, महेंद्र मीणा, पुष्पदयाल मीणा, जितेंद्र गोयल, रामप्रसाद नागर, भूपेंद्र सुमन,देवेंद्र पारेता, राजमल मेहता, हेमराज लोधा, हितेश वैष्णव , रोहित नायक, भगवती बैरवा, मोहित कालरा, चोथमल नागर, हरिओम सुमन, ब्रह्मनंद सारश्वत, हंसू गुर्जर सहित जिलेभर के शक्ति केंद्रो के संयोजक व कार्यकर्ता मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!