बारां पंकज राठौर
निकला पथ संचलन, शांत हुआ विवाद: पुलिस-प्रशासन की समझाइश से निकला समाधान
बारां। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पथ संचलन के दौरान शहर में अचानक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामूली बात से शुरू हुआ यह मामला कुछ ही देर में इतना बढ़ गया कि जिला प्रशासन और पुलिस को मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करना पड़ा। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत, समझाइश और वार्ता के बाद पथ संचलन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया।
घटना रविवार सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आरएसएस का पथ संचलन प्यारेरामजी मंदिर से प्रारंभ होकर कौसर कॉलोनी, मांगरोल दरवाजा और डोल मेला ग्राउंड तक निकलना तय था। संचलन जैसे ही अंजुमन के सामने पहुंचा, तभी समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति जताते हुए रास्ता रोक दिया। इससे दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।एक ओर संचलन में शामिल कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि थे, वहीं दूसरी ओर समुदाय विशेष के लोग विरोध दर्ज कराने पहुंचे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और स्थिति बिगड़ने की संभावना बन गई।स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंडासु भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से वार्ता की और उन्हें शांत रहने की अपील की। करीब तीन घंटे तक लगातार वार्ता और समझाइश का दौर चलता रहा। एहतियातन पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। इस दौरान कई दुकानदारों ने सुरक्षा को देखते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं।विवाद बढ़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच पथ संचलन को उसके निर्धारित मार्ग से निकलवाया। पूरे रास्ते पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही और संचलन शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।हिंदू संगठनों की ओर से संचलन रोकने पर नाराजगी जताई गई। उनका कहना था कि यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था और इसमें किसी भी प्रकार की आपत्ति का कोई कारण नहीं था। भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बिना किसी कारण के पथ संचलन को लेकर विवाद खड़ा किया गया,