कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सुनिता देवी कंवर को बनाया सांसद प्रतिनिधि

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सुनिता देवी कंवर को बनाया सांसद प्रतिनिधि

करतला क्षेत्र के लिए सुनिता देवी कंवर को मिली सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी

कोरबा/करतला/ सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत (लोकसभा सदस्य, कोरबा) ने जनपद पंचायत करतला क्षेत्र के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस संबंध में जारी आदेश में उन्होंने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में जनहित से जुड़े मामलों की जानकारी एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए श्रीमती सुनिता देवी कंवर, पति श्री लखन सिंह कंवर, निवासी साजापानी, विकासखण्ड करतला, जिला कोरबा को सांसद प्रतिनिधि के रूप में अधिकृत किया गया है।

सांसद ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र से संबंधित जनहित के विषयों की जानकारी अब सुनिता देवी कंवर को दी जाएगी, ताकि समय पर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित हो सके।

इस नियुक्ति की प्रतिलिपि जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वयं नियुक्त प्रतिनिधि को भेजी गई है।

सांसद प्रतिनिधि के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर सुनिता देवी कंवर ने कहा कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सांसद तक पहुँचाने और समाधान कराने का पुरा प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!