चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
बरपाली में सुना गया “दीदी के गोठ”
बरपाली//आज बरपाली क्षेत्र में शासन की महत्वाकांक्षी जनसंपर्क कड़ी “दीदी के गोठ” का सीधा प्रसारण सामुदायिक स्तर पर सुना गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएँ, युवतियाँ और स्व-सहायता समूह की सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि “दीदी के गोठ” महिलाओं को सशक्त बनाने, स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने और शासन की योजनाओं से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। इसके जरिए महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और उद्यमिता से जुड़ी जानकारियाँ सीधे मिल रही हैं।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जुड़ने, लघु उद्यमों में भागीदारी बढ़ाने और शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने भी अपनी अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे इस तरह के संवादों से उन्हें प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिलता है।
अंत में मुख्य अतिथि मनोज झा ने महिलाओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ग्रामीण विकास तभी संभव है जब महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ें।