धौलपुर में ऐतिहासिक संत एवं भक्तजन सम्मान समारोह सम्पन्न।
पागल बाबा बोले……हिंदुओं को संगठित होकर सनातन धर्म की रक्षा करनी होगी
धौलपुर।जिला स्तरीय सनातन धर्म हिंदू जागरण यात्रा 2025 की सफलता के उपलक्ष्य में रविवार, 31 अगस्त को लॉंगपुर पहाड़ सिद्ध दरबार में आयोजित संत एवं भक्तजन सम्मान समारोह का भव्य और ऐतिहासिक समापन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर जिलेभर से सैकड़ों श्रद्धालु और संत समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। आयोजन में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का समाज के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा सम्मान किया गया।साथ ही संत समाज की ओर से आए भक्तों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया और सनातन संस्कृति की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।मुख्य संबोधन में संत शिरोमणि पागल बाबा ने कहा कि हिंदू को संगठित करने के अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहकर सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षार्थ हम सबको संकल्पबद्ध होकर आगे आना होगा।जब तक समाज संगठित नहीं होगा,तब तक धर्म और संस्कृति की रक्षा संभव नहीं है।
समारोह का संचालन कार्यक्रम के जिला संयोजक अंजनी पाराशर ने किया,जबकि संपूर्ण व्यवस्थाएं टीम हिंदू जागरण मंच, धौलपुर द्वारा सफलतापूर्वक की गईं। वहीं राजाखेड़ा उपखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड सेव प्रमुख कुश राठौर ने कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई।आयोजन के संयोजक संत दिगंबर राजू गिरी महाराज एवं संरक्षक संत पागल बाबा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक दृष्टि से,बल्कि सामाजिक चेतना के लिहाज से भी ऐतिहासिक माना जा रहा है।श्रद्धालुओं का मानना है कि यह आयोजन आने वाले समय में धौलपुर के धार्मिक-सामाजिक जीवन में एक नई ऊर्जा और एकता का संचार करेगा। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर