बारां -छबड़ा पंकज राठौर
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी की मां के लिए की गई अभ्रद टिप्पणी के विरोध में आज छबड़ा कस्बे में भाजपाइयों द्वारा जन आक्रोश रेली निकाल कर राहुल गांधी का पुतला फूका गया,,
भाजपा नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सुमन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से राहुल गांधी के पुतले के साथ आजाद सर्किल पहुंचे जहां राहुल गांधी तथा5 कांग्रेस के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और गांधी के पुतले को चप्पल जूतों से पीटा गया । भाजपा नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सुमन ने कहा कि राहुल गांधी को उसके मातापिता द्वारा पारिवारिक संस्कार नहीं दिए गए, इसलिए उसके स्टेज से देश के प्रधामनंत्री की मां को गाली दी जाती है । सुमन ने कहा की राहुल गांधी को इसके लिए पीएम मोदी और भारत वासियों से माफी मांगना चाहिए । क्योंकि मां तो मां होती है चाहे वह किसी की भी हो।