बारां से बड़ी खबर बारां की छवि को लेकर आमजन चितिंत .…….!

डोल मेला शुरू होने को मात्र एक दिन शेष, अभी तक डोल तालाब की नहीं हो पाई सफाई , संसाधनों के अभाव में तालाब में कंजी और गंदगी का लगा है अंबार ,मेला शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों की होगी आवाजाही, मध्यप्रदेश की सीमा और प्रदेश के दूरस्थ जिलों से लोग आयेंगे मेला देखने , ऐसे में क्या रहेगी बारां की छवि …….! प्रतियोगी परीक्षाओं में भी डोल मेला के नाम से आते है प्रश्न , कि बारां का डोल मेला कहा लगता है …. ऐसे में तालाब की गंदगी को देखकर बाहर से आने वाले लोगों में क्या जाएगी बारां कि छवि ………?
पंकज राठौर