वानरों की लड़ाई में शिशु वानर घायल
मांगरोल- छोटा बाजार में शिवजी की मंदिर के पास एक आवास पर लाल मुंह के बंदर काले बंदर के शिशु वानर बंद को बुरी तरह घायल कर दिया, लकी लखारा गोविंद लखारा बिन्नू गौतम ने शिशु बानर को लाल मुंह के बंदरो को भगाकर घायल शिशु बंदर को पशु चिकित्सालय में ईलाज को ले जाकर घायल शिशु बंदर को डॉक्टर कंपाउंडर ने टांके लगाए,पशु चिकित्सालय में शिशु वानर को इंजेक्शन लगाया गया और रेफर कर दिया गया, कई बार शिकायत करने पर भी लाल मुंह के वानरो पर वन विभाग द्वारा कोई नियंत्रण नहीं किया गया।
पंकज राठौर