चोरी के दो घटनाओं में संलिप्त के सात कथित आरोपियों को उरगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

चोरी के दो घटनाओं में संलिप्त के सात कथित आरोपियों को उरगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा//शातिर तरीके से चोरी की दो घटनाओं में कथित संलिप्त संगठित चोर गिरोह के सात सदस्यों को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किया गया काफी माल-मशरूका बरामद कर लिया गया है। कथित आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और वहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
सूचनाओं के अनुसार उरगा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत एलएचएस टोल प्लाजा का निर्माण 63/200 के लोकेशन पर किया गया है ,जहां पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की फिटिंग का काम चल रहा है। यहीं पर एक कमरे में इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा गया था। 28 अगस्त की रात्रि को यहां पर यूनाइटेड कंपनी की तरफ से सुरक्षा कर्मी विशाल काशी, विष्णु यादव, अजय नामदेव को स्टोर रूम की सुरक्षा में लगाया गया था। इनके द्वारा रात्रि में लगभग 900 बजे स्टोर रूम का ताला तोडकर रखे गए कंप्यूटर के डिस्प्ले की चोरी कर ली गई। इस सामान को इसी क्षेत्र के आसपास बेच दिया गया। कंपनी के लिए काम करने वाले व्यक्ति हरथाना हसपुरा जिला औरंगाबाद बिहार ने 30 अगस्त को पुलिस थाना में आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 306, 331, 317, भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया प्रकरण में कथित आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ अगली कार्यवाही की गई।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की एक और घटना हुई। थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया की कुछ लोगो के द्वारा अदानी पावर क्षेत्र से पावर सप्लाई अल्युमिनियम केबल तार की चोरी कर ली गई थी। इसके साथ ही सामान की बिक्री भी कर दी गई। 24 मार्च की रात्रि 8:30 बजे मणिकांत झा 50 वर्ष डिप्टी जीएम के द्वारा इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस को जानकारी दी गई की ग्राम कनकी में पावर सप्लाई एल्युमिनियम के तार लगाए गए थे। अज्ञात लोगों के द्वारा 8 मार्च की रात्रि 100 मीटर तार की चोरी कर ली गई।। इसके अलावा 4 किलोमीटर अल्युमिनियम केबल तार को काटकर गिरा दिया गया। यह पूरा सामान लाखों का बताया गया। डिप्टी जीएम के द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने धारा 303, 317 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध क्रमांक 86/2025 दर्ज किया। इसके अंतर्गत मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई।
इस दौरान गुप्तचर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कनकी से चोरी किए गए अल्युमिनियम केबल तार को कोरबा नगर के सीतामढ़ी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के द्वारा अपने अन्य साथी के साथ चोरी किया गया। बाद में उसको बेच दिया गया। 30 अगस्त को गुप्तचर की सूचना पर इस प्रकरण में कथित फरार अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उनने अपराध करने की बात स्वीकार की। चोरी के इन दोनों प्रकरणों में थाना प्रभारी राजेश तिवारी के साथ स्टाफ बसंत कुमार, अजय यादव, प्रेमचंद साहू, नितेश तिवारी और शांतनु राजवाड़े ने अपनी भूमिका दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!