एनसीसी का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 288 का सिलहटा रसड़ा में परिक्षण

बलिया न्यूज

डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9भारत बलिया

एनसीसी का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 288 का सिलहटा रसड़ा में परिक्षण

बलिया जिले के सिलहटा रसड़ा में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (288) के कैंप कमांडेंट कर्नल सुधीर टोकस के नेतृत्व में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर किसान बालिका इंटर कॉलेज, सिलहटा, रसड़ा बलिया में दिनांक 1 सितंबर 2025 से प्रारंभ हुआ है
जो

इस 10 दिवसीय,संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बलिया जनपद के भिन्न-भिन्न विद्यालयों से कुल 463 एन.सी.सी कैडेट भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण सेवा दिनांक 10 सितंबर 2025 को समाप्त होगा ।इस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शास्त्र ,ड्रिल, मैप रीडिंग, युद्ध व क्षेत्र कला, निशानेबाजी,योग व भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रशिक्षण नियमित एवं सुनियोजित तरीके से क्रमवार सिखलाया जाएगा। इस कैंप में कैडेटों को ए०, बी० एवं सी० परीक्षा से संबंधित पूरी तैयारी के साथ ही थल सैनिक कैंप हेतु टिप्स किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन कैम्प कमांडेंट ने अपने संबोधन में बताया कि संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कन्डेक्ट को आध्यात्मिक, शारीरिक अनुशासित एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है । ताकि कैडेट अपने कठिन परिश्रम के बाद जमीन से जुड़ी चीजों को प्रत्यक्ष रूप से स्वयं हासिल कर खुद अनुभव प्राप्त करके ट्रेनिंग के प्रत्येक आयामों पर खरा उतरते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य समूह में संगठित होकर एक साथ अनुशासन में रहते हुए अपने कार्यों को करने की क्षमता में विकसित करना है।

अंत में कैंप कमांडेंट महोदय ने सभी का धन्यवाद देकर प्रोत्साहित किया।इस मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल आर०एस० पूनिया, सूबेदार मेजर रामराज सिंह ,ट्रेनिंग जे०सी०ओ० सूबेदार रमेश बहादुर आले, लेफ्टिनेंट वि०पी० सिंह, लेफ्टिनेंट सुरेश कुमार यादव ,लेफ्टिनेंट अभय प्रताप तरुण एवं जूनियर डिवीजन के ए०न० ओ० फस्ट आफिसर बृजेश कुमार एवं GCI प्रियंका यादव कैंप के समस्त पी०आई० स्टाफ, सिविल स्टाफ तथा कैडेट्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!