चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने खुद उठाया झाड़ू
बच्चों को दिया स्वच्छता का संदेश “विद्यालय आपका मंदिर है”
बरपाली//हायर सेकेंडरी स्कूल बरपाली में गुरुवार को शपथ ग्रहण व वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान एक प्रेरणादायी दृश्य सामने आया। जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। विद्यालय का निरीक्षण करते समय उन्होंने देखा कि परिसर में बच्चों द्वारा जगह-जगह कचरा और गंदगी फैलाई गई है।
इस पर उन्होंने खुद झाड़ू उठाकर सफाई शुरू कर दी। उनके साथ मौजूद जनप्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और विद्यालय स्टाफ ने भी तुरंत सहयोग किया और देखते-देखते पूरा परिसर स्वच्छ कर दिया गया।
बच्चों को दिया संदेश
सफाई के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष ने कहा—
“विद्यालय आपका मंदिर है। इसकी स्वच्छता और देखभाल करना आप सभी की जिम्मेदारी है। जब हम सब मिलकर विद्यालय को साफ-सुथरा रखेंगे और नियमों का पालन करेंगे, तभी हमारा विद्यालय सर्वश्रेष्ठ बन पाएगा।”
प्राचार्य ने की सराहना
विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार राठौर ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को समझाने का यह तरीका बेहद प्रभावी है। “बच्चे उपदेशों से नहीं, बल्कि उदाहरणों से सीखते हैं। मनोज झा जी का यह कदम बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विजय पाण्डेय, सदस्य प्रवीण उपाध्याय व राकेश यादव भी मौजूद रहे।