चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
मिनीमाता बांगो बाँध का जलस्तर बढ़कर हुआ 358.11 मीटर
कोरबा// कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत स्थापित मिनीमाता बांगो बाँध माचाडोली का जलस्तर बढ़कर 358.11 मीटर हो गया है। इसलिए बांध में जलस्तर बनाए रखने के लिए रात 10:30 बजे गेट संख्या 4,8 का ओपनिंग 50-50 सेमी बढ़ा दिया गया है। अभी गेट संख्या 5-1.50 मीटर, गेट संख्या 6-1.50 मीटर, गेट संख्या 4-1.00 मीटर और गेट संख्या 8-1.00 मीटर खुला है।
सभी गेटों से कुल 29,072 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और पॉवर प्लांट हाइड्रेल के द्वारा 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है इस प्रकार बांध से कुल 38,072 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है। उपरोक्त समस्त जानकारी बांगो बांध माचाडोली कोरबा छतीसगढ़ के कार्यपालन अभियंता धर्मेन्द्र नीखरा ने दी हैं।