चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
तीन बच्चों की जिले में दुखद मौत कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती महंत ने जताई संवेदना
कोरबा//कोरबा जिले में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की दुखद मौत हो जाने पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने इस घटना पर संवेदना जताई है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को असीम दु:ख सहन करने की शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की।
कोरबा अंचल के रिसदी क्षेत्र के तालाब में डूबने से युवराज सिंह 9 वर्ष, प्रिंस जगत 12 वर्ष व आकाश लकड़ा 13 वर्ष नामक बच्चो की मृत्यु हो गई। ये तीनों पुलिस लाइन के निवासी थे। सांसद ने इस खबर को सुना तो उन्होंने उक्त मामले की जानकारी लेने के साथ आगे की कार्यवाही के बारे में पूछताछ की। सांसद ने घटनाक्रम पर दु:ख जताया और कहा कि जिन परिवारों के ये बच्चे थे, उनके साथ-साथ परिजनों व शुभचिंतकों के लिए भी यह घटना किसी त्रासदी से कम नहीं है। इन सभी के दु:ख को भली-भांति समझा जा सकता है।
सांसद श्रीमती महंत ने जिले में भारी वर्षा के कारण हसदेव बांगो बांध के 8 गेट व हसदेव दर्री बरॉज के 4 गेट खोले जाने से नदी में जल प्लावन की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कुछ क्षेत्रों में भ्रमण करने के साथ जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रशासन से कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी करने के साथ यह देखा जाए कि लोगों को किस तरह से इस स्थिति में सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए।