- बीजू एक्सप्रेस वे पर ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत ।
- राजगांगपुर : रविवार दोपहर रानीबंध के पास बीजू एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12 बजे सोनाखान निवासी रोहित माझी और कांसबहाल निवासी जसबीर बेग तेज रफ्तार से बाइक पर राउरकेला की ओर जा रहे थे। रानीबंध के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक खंभे से टकराई, इसके बाद सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसी। भीषण टक्कर के बाद दोनों सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक का मस्तिष्क बाहर निकल आया।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर राजगांगपुर थाना प्रभारी विजय कुमार दास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से राजगांगपुर सरकारी अस्पताल भेजा। हादसे के चलते एक्सप्रेस वे पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा और लंबा जाम लग गया।
पुलिस ने दोनों शवों को सरकारी अस्पताल के मार्ग रूम में सुरक्षित रखा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक दोनों युवक आपस में घनिष्ठ मित्र थे और किसी काम से राउरकेला जा रहे थे। दुखद सड़क दुर्घटना ने परिजनों और शहर वासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
राजगांगपुर से तन्मय सिंह की रिपोर्ट।