चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ग्राम चिकनीपाली में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव 11 सितम्बर से
चिकनीपाली//स्मृति शेष श्रीमती गुरुबारी बाई साहू के वार्षिक श्राद्ध निमित्त चिकनीपाली (व्हाया-तुमान) में संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 11 सितम्बर से प्रारंभ होकर 18 सितम्बर 2025 तक चलेगा।
इस दौरान श्रद्धालु प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से कथा का रसपान कर सकेंगे। कथा व्यास के रूप में श्रद्धेय पं. श्री देवकृष्ण शर्मा जी, युवा मनीषी, टेमर (सक्ती) प्रवचन देंगे। कथा का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी उपलब्ध रहेगा।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ :
11 सितम्बर (गुरुवार) : भव्य कलश यात्रा, वेदी स्थापना एवं भागवत महात्म्य कथा
14 सितम्बर (रविवार) : वामन अवतार, श्रीराम चरित्र, श्रीकृष्णावतार एवं नंदोत्सव
17 सितम्बर (बुधवार) : सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं भागवत धर्म
18 सितम्बर (गुरुवार) : तुलसी वर्षा, हवन, चढ़ौत्री, सहस्त्रधारा, महाप्रसाद एवं वार्षिक श्राद्ध
आयोजन साहू परिवार की ओर से किया जा रहा है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अमृतमयी कथा रसपान का लाभ उठाने की अपील की है।