धनबाद के हीरापुर लॉ कॉलेज में ABVP और AISA कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, आधा दर्जन घायल – एक-दूसरे पर गंभीर आरोप

धनबाद से चिंटू कुमार मंडल की रिपोर्ट –

धनबाद के हीरापुर लॉ कॉलेज में ABVP और AISA कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, आधा दर्जन घायल – एक-दूसरे पर गंभीर आरोप

 

धनबाद : हीरापुर के चिराग़ोड़ा स्थित लॉ कॉलेज में बुधवार को हुई दो छात्र संगठनों के बीच जमकर लड़ाई के दौरान लगभग आधे दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए.

घटना के संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है कि आईसा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्री प्लानिंग के साथ हम लोगों को प्रिंसिपल चैंबर में प्रिंसिपल की मौजूदगी में मारा गया जबकि मौके पर प्रिंसिपल भी मौजूद थे,प्रिंसिपल द्वारा आईसा के समर्थकों का साथ दिया जा रहा है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है कि हम सभी प्रिंसिपल के चैंबर में मांग पत्र सौंपने गए थे जहां पहले से उपस्थित आईसा के सदस्यों ने हम सभी पर अचानक हमला कर दिया जिसमें हमारे दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि आइसा के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज परिसर में नॉन भेज खाया जाता है तथा शिक्षक दिवस के मौके पर अश्लील गीतों जैसे मजा मजा मारे हमरा सांगे चला मकइया में राजा जी पर डांस किया गया जिसका हम सभी ने विरोध किया था,इन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर अश्लील गीत पर डांस करते तथा कॉलेज परिसर में नॉन वेज खाने की फोटो और वीडियो मीडिया को उपलब्ध कराई है.

वहीं दूसरी ओर आइसा के समर्थकों का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की गई थी.

वहीं प्रिंसिपल का कहना है कि इस संबंध में धनबाद थाना में लिखित शिकायत की गई है उचित कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!