अबैध देशी शराब जब्त, तीन आसामी हुए गिरफ्तार

अबैध देशी शराब जब्त, तीन आसामी हुए गिरफ्तार ब्रहस्पति बार के दिन के करीब 11 बजे राउरकेला आबकारी विभाग ने सिविल टाउन शिप क्षेत्र में छापेमारी की और कुल 3 मामले दर्ज किए और कुल 9.255 लीटर IMFL जब्त किया । इसपे कुल 3 मामले दर्ज किए गए और 3 असमियों पर अदालत में मुकदमा चलाया गया। असमियों के नाम देवेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत दास और सोनू कुमार हैं। इस छापेमारी में निरीक्षक श्री मोहन पधान, उप निरीक्षक श्री आकाश कुमार साहू, कर्मचारी सौम्य रंजन साहू, हेमंजरी बिस्वाल, दिलीप पात्रा, अमर रंजन महाराणा, रेणु किरो, सीमा केरकेट्टा आदि शामिल थे। राउरकेला से सुमित्रा देबी की रिपोर्ट r9bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!